मनोरंजन

जब सोनम कपूर ने पहनी ओवर साइज्ड पैंट, फैन बोले- 'पापा के कपड़े क्यों पहने दीदी'
10-Mar-2021 1:29 PM
जब सोनम कपूर ने पहनी ओवर साइज्ड पैंट, फैन बोले- 'पापा के कपड़े क्यों पहने दीदी'

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी अदाकारी से ज्यादा फैशन और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनके अंदाज़ के लोग कायल हैं, फिर चाहे वो ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न लुक. लेकिन कुछ मौकों पर ऐसा भी हुआ है कि सोनम कपूर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. ऐसा ही एक इवेंट के दौरान हुआ जब सोनम कपूर ने स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में आयोजित SIHH यानी Salon International de la Haute Horlogerie इवेंट में एक ड्रेस पहनी.

सोनम कपूर ने SIHH एक लक्जरी वॉच ट्रेड शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सोनम ने इस शो में अमेरिकन फैशन हाउस Calvin Klein का डिज़ाइन किया हुआ पिंक पैंट सूट पहना था, जिसे उन्होंने पाउडर ब्लू शर्ट के साथ टीमअप किया था. सोनम का यह मोनोक्रोमैटिक सेट लिनन और क्रिमसन सिल्क जैसे मिक्स्ड फैब्रिक में बना था, जो क्लासिक कलर करेक्शन में होने के साथ अटेंशन सीकर था.

एक्ट्रेस के इस स्टाइलिश लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. जैसे ही इस लुक में सोनम की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही ट्रोलर्स ने उनका मजाक बनाते हुए इस कोर्डिनेट की तुलना अनिल कपूर के कपड़ों से कर दी. फैंस ने सोनम को ट्रोल करते हुए पूछा था कि दीदी क्या आपने अपने पापा की पैंट पहन ली है. यूं तो इस इवेंट के लिए सोनम कपूर ने बहुत ही सोच-समझकर अपने कपड़ों का चुनाव किया था, लेकिन एक्ट्रेस का यह आउटफिट मेंस कलेक्शन को प्रमोट करने जैसा लग रहा था.

बता दें कि सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी में से एक हैं. पिछले दिनों सोनम कपूर अपने नए फोटोशूट को लेकर सुर्खियों रहीं. सोनम कपूर ने अपने फोटोशूट में से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं. इन फोटोज में सोनम कपूर फ्रेंच फैशन डिजायनर स्टीफन रोलैंड की डिजाइन की हुई गाउन में नजर आईं.


अन्य पोस्ट