मनोरंजन
(photo:Instagram)
मुंबई, 8 मार्च| ओटीटी प्लेटफार्मो पर आने वाले नए प्लॉट और स्टोरीलाइन को लेकर अभिनेत्री प्रिया बनर्जी का कहना है "लोग टेलीविजन की तुलना में डिजिटल प्लेटफार्मो को काफी पसंद कर रहे हैं। ओटीटी की पहुंच बढ़ी है और कंटेंट ही इसे औरों से अलग करता है।" उन्होंने आईएएनएस को कहा, "मुझे लगता है कि ओटीटी ने निश्चित रूप से टीवी दर्शकों की संख्या को कम कर दी है, क्योंकि आप अपने पसंदीदा प्लेटफार्मों पर किसी भी समय कुछ भी और सब कुछ देख सकते हैं। मुझे यह भी पता है कि टीवी की बहुत बड़ी पहुंच है।"
प्रिया ने कहा "ओटीटी पर कलाकार भी स्टार बन सकते हैं। यह आपका काम है जो बोलता है।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बारे में नहीं है। यह अभिनेताओं के रूप में हमें मिलने वाले अच्छे काम के बारे में है। चाहे वह टीटीटी या फिल्म हो। मुझे विश्वास है कि मैं अच्छा काम करूंगी और फॉलोअर्स फॉलो करेंगे।"
साथ ही कहा, "यह आजकल कंटेंट पर निर्भर है। यदि लोग आपके शो या आपकी फिल्म को पसंद करते हैं। तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मंच क्या है, आपके काम को हमेशा सराहा जाएगा।" (आईएएनएस)


