मनोरंजन
अविनाश तिवारी : एक अभिनेता केवल वही चुन सकता है, जो उसे ऑफर किया जाता है
26-Feb-2021 9:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 26 फरवरी | अभिनेता अविनाश तिवारी ने स्क्रीन पर द गर्ल ऑन द ट्रेन से वापसी की है। तिवारी को लैला मजनू, बुलबुल और घोस्ट स्टोरीज में उनकी भूमिकाओं के लिए सराहा गया है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "एक अभिनेता केवल वही चुन सकता है जो उसे ऑफर किया जाता है। इसलिए, ये ऐसी फिल्में हैं जो मेरे पास आई हैं और ये सभी फिल्में जो मेरे पास आईं हैं, इनमें मुझे काम करना था। यह कुछ करने का एक सचेत विकल्प नहीं है।"
उन्होंने कहा, "यहां इरादे से कुछ नहीं होता है लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे हिस्से मिले, जिनसे ज्यादातर कलाकार ईष्र्या करेंगे।"
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है। नेटफ्लिक्स रिलीज में परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हाड़ी भी हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


