मनोरंजन
अर्जुन कपूर ने फिल्म 'मड्डी' का बहुप्रतीक्षित टीजर किया रिलीज
26-Feb-2021 9:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 26 फरवरी | अर्जुन कपूर बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों के साथ-साथ मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्म उद्योगों के सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने शुक्रवार को आगामी बहुभाषी फिल्म मड्डी का टीजर लॉन्च किया। इसे भारत में मड रेसिंग पर पहली फीचर फिल्म माना जा रहा है। टीजर लॉन्च करने के लिए अर्जुन ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया, उन्होंने लिखा, "मड्डी मूवी का ऑफिशियल टीजर लॉन्च करते हुए, इसे यूट्यूब एट द रेट ऑफ पीके7 क्रिएशंस चैनल पर देखें।"
फिल्म में अभिनेता युवान, रिधान कृष्णा, अनुषा सुरेश और अमित शिवदास नायर प्रमुख कलाकार हैं और हरीश पेराडी, आईएम विजयन और रेन्जी पणिक्कर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मड्डी हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


