मनोरंजन

प्रणति राय प्रकाश 'ब्लैकवुड्स' में नकारात्मक भूमिका निभाएंगी
18-Feb-2021 9:20 PM
प्रणति राय प्रकाश 'ब्लैकवुड्स' में नकारात्मक भूमिका निभाएंगी

मुंबई, 18 फरवरी | अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश को एकता कपूर की आगामी वेब सीरीज 'ब्लैकवुड्स' में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। प्रणति ने कहा, "मैं पहली बार एक नकारात्मक भूमिका निभा रही हूं। वह स्पाइसी, उग्र और नाटकीय है। इसी तरह मैं अपने अगले किरदार को परिभाषित कर सकती हूं। मैं एक और यात्रा पर पहुंचने के लिए उत्साहित हूं।"

सूत्रों के मुताबिक, 'ब्लैकवुड्स' में प्रणति राय प्रकाश के साथ नकुल सहदेव, कनिका कपूर, विदुषी मेहरा भी नजर आएंगे।

शो की शूटिंग मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। 'ब्लैकवुड्स' को अभिजीत ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण एकता कपूर करेंगी। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट