मनोरंजन

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर परिणीति ने कहा : एमिली ब्लंट से तुलना होनी ही थी
06-Feb-2021 10:13 AM
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर परिणीति ने कहा : एमिली ब्लंट से तुलना होनी ही थी

मुंबई, 6 फरवरी | अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के आधिकारिक रीमेक में हॉलीवुड स्टार एमिली ब्लंट के किरदार से तुलना किए जाने को लेकर वह बिल्कुल भी आशंकित नहीं थीं। उनका कहना है कि लोगों द्वारा की जाने वाली तुलना को लेकर वह हमेशा से ही तैयार थीं। परिणीति ने कहा, "'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर मैंने इस डर के साथ काम करना शुरू नहीं किया था कि लोग अब मेरी तुलना एमिली ब्लंट के साथ करेंगे। मुझे पता था कि चूंकि मैं फिल्म की रीमेक पर काम करने जा रही हूं, ऐसे में तुलना का होना लाजिमी है। दरअसल, पहली फिल्म के आधार पर अपने किरदार को शानदार तरीके से पेश करने की चुनौती का मैंने भरपूर लुत्फ उठाया।"

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म में किरदार को अपने अलग अंदाज में निभाया और ओरिजिनल फिल्म को कॉपी करने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं किया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट