मनोरंजन
कंगना की फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर को रिलीज होगी
18-Jan-2021 7:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 18 जनवरी | कंगना रनौत अभिनीत जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' सिनेमाघरों में 1 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। अभिनेत्री ने सोमवार को फिल्म के पोस्टर के साथ इस बात की घोषणा की। पोस्टर में कंगना के हाथों में तलवार है और बैकग्राउंड में लहूलुहान लाशों के ढेर नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वह बेखौफ और खतरनाक दिख रही हैं।
कंगना ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "'धाकड़' भारत की पहली महिला प्रधान हाई ओकटाइन जासूसी थ्रिलर फिल्म है। मैं भारतीय सिनेमा के लिए एक नए युग की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। यह फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट के साथ हॉलीडे वीकेंड पर रिलीज होने के लिए तैयार है, और मैं दर्शकों को 1 अक्टूबर को एजेंट अग्नि से मिलाने के लिए इंतजार कर रही हूं।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


