मनोरंजन

कीर्ति खरबंदा ने पुलकित से कहा, 'आई लव यू'
03-Jan-2021 3:56 PM
कीर्ति खरबंदा ने पुलकित से कहा, 'आई लव यू'

मुंबई, 3 जनवरी | अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने आधुनिक परिवार की तस्वीर पोस्ट की, जिसपर उनकी कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री प्रेमिका कृति खरबंदा ने इस पर रोमांटिक टिप्पणी की। पुलकित ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में पुलकित, कृति और उनके विस्तारित परिवार को दिखाया गया है।

पुलकित ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "2021 माई मॉडर्न फैमली। यह प्यार करते हैं, लड़ते-झगड़ते हैं। हम एक दूसरे के उपर हंसते हैं। हम साथ में कुछ अच्छा होने का जश्न मनाते हैं और कुछ बुरा होने पर एक दूसरे में बांट लेते हैं। और आखिरी में हम दोनो 'हम' हो जाते हैं। जोकि बहुत जरुरी चीज है। हैशटैग ग्रेटिट्यूड। हैशटैग फैमली। हैशटैग फैमली लव। हैशटैग मॉडर्न फैमली।

इस पोस्ट पर कीर्ति ने कॉमेंट में लिखा, "आई लव यू।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति 14 फेरे में विक्रम मैसी संग नजर आएंगीं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट