मनोरंजन
अक्षय ने शेयर किया साल के पहले सूर्योदय का वीडियो
01-Jan-2021 6:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 1 जनवरी | बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने नए साल के अवसर पर अपने फैंस को साल का पहला सूर्योदय दिखाने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। शेयर वीडियो में अक्षय कुमार गायत्री मंत्र का जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "अगर आपने मिस कर दिया। ये साल 2021 का पहला सूर्योदय है। सबके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हैप्पी न्यू ईयर एवरीवन।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की दिल्ली और आगरा शूटिंग शेड्यूल पूरी कर ली है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी बताने वाली फिल्म में सारा अली खान, धनुष और निमरत कौर भी हैं।
अक्षय ने अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' की शूटिंग भी पूरी कर ली है, और वह पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


