मनोरंजन

2020 में जिंदा रहने के लिए आभारी हूं
31-Dec-2020 8:06 PM
2020 में जिंदा रहने के लिए आभारी हूं

मुंबई, 31 दिसंबर | दिग्गज बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने 2020 के अंतिम दिन अपनी भावनाएं को साझा करते हुए कहा कि वह इस वर्ष जीवित रहने के लिए खुद को सबका आभारी महसूस करते हैं। इस वर्ष कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां दुनिया से रुखसत हो गईं।

64 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "2020 .. आगे बढ़ने का एक साल, नए सपने, कठिन समय और बहुत कुछ .. मैं उन सभी के लिए आभारी हूं जो मेरे पास हैं और मैं आभारी हूं कि मैं जीवित हूं। मेरे परिवार और मेरी टीम का समर्थन और प्यार से घिरा हुआ हूं।"

कपूर की नवीनतम रिलीज विक्रमादित्य मोटवाने-निर्देशित 'एके वर्सेस एके' है, जिसमें अनुराग कश्यप ने भी भूमिका निभाई है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट