मनोरंजन
मुंबई, 31 दिसंबर। फिल्मकार आंनद एल. राय का कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। निर्देशक ने गुरुवार को अपना स्वास्थ्य अपडेट ट्वीट के माध्यम से साझा किया। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जो भी पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वे आवश्यक सावधानी बरतें।
राय ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा आज कोविड टेस्ट पॉजीटिव आया है। बस सभी को सूचित करना चाहता था कि मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। मैं अधिकारियों द्वारा दिए गए निदेशरें के अनुसार क्वारंटीन में हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए किसी व्यक्ति को क्वारंटीन करने और सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया।"
एक अलग ट्वीट में जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और उसे सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है।
उन्होंने लिखा, "शुक्रिया ट्विटर, मुझे मेरा ट्विटर हैंडल वापस देने के लिए, जो पिछले 24 घंटों से अधिक समय तक हैक हो गया था।" (आईएएनएस)


