मनोरंजन
क्रिस 4 में विलेन बनना चाहते हैं लव सिन्हा
29-Dec-2020 8:35 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 29 दिसम्बर | अभिनेता-राजनेता लव सिन्हा बिहार चुनाव में राजनीति में अपने हालिया असफल प्रयास के बाद बॉलीवुड वापसी करना चाह रहे हैं। लव का कहना है कि वह पर्दे पर एक सुपरविलेन का किरदार निभाना चाहते हैं। लव ने राज कंवर की 2010 की रिलीज फिल्म 'सदियां' के साथ बॉलीवुड में हीरो के रूप में अपनी शुरूआत की, जो रेखा, हेमा मालिनी और ऋषि कपूर की मौजूदगी के बावजूद फ्लॉप हो गई।
लव ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि वह फिल्म क्रिस 4 में बतौर विलेन की भूमिका निभाना चाहते हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने इसे पहले भी लिखा है, लेकिन मेरी ड्रीम भूमिका सुपरविलेन या एंटी हीरो की भूमिका निभाने की है। मैं इसे क्रिश 4 में निगेटिव लीड निभाना पसंद करूंगा या विश्वनाथ की रीमेक में भूमिका निभाना पसंद करूंगा। मेरा 2021 लक्ष्य।"
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


