मनोरंजन

अदिति ने पूरी की 'हे सिनामिका' की शूटिंग
28-Dec-2020 7:58 PM
अदिति ने पूरी की 'हे सिनामिका' की शूटिंग

मुंबई, 28 दिसंबर | अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपनी अगली फिल्म 'हे सिनामिका' की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें दलकुर सलमान और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी हैं। अदिति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह फिल्म के निर्देशक बृंदा गोपाल संग नजर आ रही हैं। तस्वीर में ये दोनों कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं।

अदिति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "बृंदा मास्टर को सब इतना ज्यादा प्यार करते हैं, इसकी एक वजह है। कोरियोग्राफर, निर्देशक, बेटी, बहन, दोस्त, पत्नी, मां और सबसे बढ़कर वह एक बेहतर इंसान हैं। अपने शॉट के मिलने तक वह आपको नहीं छोड़ती है। आप जैसी हैं, वैस बने रहने के लिए आपको शुक्रिया और इसलिए भी धन्यवाद, क्योंकि आपने मुझे चुना है। लव यू बृंदा मास्टर। शूटिंग पूरी हुई। हैशटैगहेसिनामिका। हैशटैगटीमगोल्स।"

यह मशहूर कोरियोग्राफर बृंदा गोपाल के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है, जिसमें के.भाग्यराज, सुहासिनी मणिरत्नम और खुशबू सुंदर जैसे कलाकार भी हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट