मनोरंजन

अर्जुन बिजलानी बोले, अच्छाइयों का जश्न मनाना चाहिए
26-Dec-2020 7:05 PM
अर्जुन बिजलानी बोले, अच्छाइयों का जश्न मनाना चाहिए

मुंबई, 26 दिसंबर | कोरोनावायरस महामारी की वजह से साल 2020 में दुनियाभर में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद टेलीविजन स्टार अर्जुन बिजलानी चाहते हैं कि लोग बेहतर व अच्छी चीजों को ही याद रखें और उन्हीं का जश्न मनाएं, क्योंकि इससे सकारात्मकता बनी रहती है। अर्जुन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर वॉर्म कोर्ट और ब्लैक टॉप में अपनी कुछ तस्वीरें साझा करने के साथ लिखा है, "हर दिन सफल नहीं होता। हर साल की सफलता को हासिल नहीं कर पाता है, लेकिन आपको अच्छी बातों का जश्न मनाते रहना चाहिए।"

इससे पहले अर्जुन अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज को भी साझा कर चुके हैं।

अभिनय की बात करें, तो अर्जुन आखिरी बार वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज : 26/11' में नजर आए थे।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट