मनोरंजन

जेल में बंद अभिनेत्री रागिनी अस्पताल में शिफ्ट
24-Dec-2020 8:27 PM
जेल में बंद अभिनेत्री रागिनी अस्पताल में शिफ्ट

बेंगलुरू, 24 दिसंबर | सैंडलवुड ड्रग केस में जेल में बंद कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बेंगलुरू सेंट्रल जेल में रखा गया है। चार सितंबर को उनके घर पर छापा मारा गया था। उनपर आरोप है कि वह उस गैंग से संबंध रखती हैं जो हाई-प्रोफाइल पार्टियों का आयोजन करता है और जिसमें कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन किया जाता है।

जेल अधिकारियों के अनुसार, रागिनी को जेल के अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था।

एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "रागिनी ने पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की ..इसके परिणामस्वरूप उन्हे जेल में स्थानांतरित करना पड़ा, क्योंकि जेल अस्पताल में सीमित संसाधन हैं।"

उन्हें एंबुलेंस में संजय गांधी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनके साथ महिला कांस्टेबल भी है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट