मनोरंजन
राहुल देव नॉर्कोटिक अधिकारी की भूमिका में आएंगे नजर
23-Dec-2020 10:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 23 दिसम्बर | बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव आगामी वेब सीरीज 'दुनिया गई भाड़ में' एक नॉर्कोटिक अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस शो में आर्या बब्बर और रुतपना ऐश्वर्या भी हैं। राहुल ने कहा, "मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हूं, जहां मैं ऐसे लोगों से घिरा हुआ था, जो देश के सर्विसमैन है। जब भी मेरे पिता, जोकि एक पुलिस अधिकारी हैं। वह घर पर होते तो, मैं उन्हें और उनके अनुशासित जीवन को देखता रहता था। इसलिए, मुझे हमेशा उन पात्रों की भूमिका निभाने में दिलचस्पी है, जो उस दुनिया की कहानियों को शेयर करती हो। जब मैंने इस सीरीज का नैरेशन सुना तो, मैं इसका किरदार निभाने के लिए मना नहीं कर सका।"
वेब सीरीज रोहित गांगुड़े द्वारा निर्देशित और दिलीप पिथवा द्वारा निर्मित है, यह ओटीटी मंच डिजीफ्लिक्स टीवी पर रिलीज होगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


