मनोरंजन
'जुग जुग जियो' की शूटिंग फिर हुई शुरू
19-Dec-2020 7:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 19 दिसंबर | फिल्म निर्माता राज मेहता ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। फिल्म की यूनिट चंडीगढ़ में एक आउटडोर शेड्यूल पर थी, लेकिन फिल्म के कलाकार वरुण धवन और नीतू कपूर कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। मेहता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कभी कभी टाइम आउट के लिए कहना ओके होता है। कभी-कभी सिर को नीचे रखना ओके होता है। और फिर रिंग में वापस आ जाइए, फिर ऐसे लड़िए जैसी लड़ाई आपने पहले कभी न की हो। यह हमेशा से एक अलग अनुभव रहा।"
वरुण ने सह-कलाकार कियारा आडवाणी के साथ एक सेल्फी ली और इंस्टाग्राम पर लिखा, "और हम मेरे प्रेयिंग पार्टनर कियारा आडवाणी के साथ वापस आ चुके हैं। हैशटेग जुग जुग जियो।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


