मनोरंजन

'वहम' गर्ल साक्षी मलिक अरमान मलिक संग करना चाहती हैं काम
18-Dec-2020 10:12 PM
'वहम' गर्ल साक्षी मलिक अरमान मलिक संग करना चाहती हैं काम

मुंबई, 18 दिसम्बर | म्यूजिक वीडियो 'वहम' में अभिनय करते दिख रही अभिनेत्री-मॉडल साक्षी मलिक का कहना है कि वह गायक अरमान मलिक के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं उसके साथ अभिनय करना चाहूंगा, लेकिन यह मेरी भूमिका पर निर्भर करता है। दरअसल, मैंने उन्हें अभिनय करते नहीं देखा। मैंने उनका संगीत सुना है और मुझे लगता है कि उनकी आवाज वास्तव में अच्छी है। जिसमें वो गाते हैं उसमें उन्हें अभिनय करने का मौका मिल सकता है। चाहे वेब श्रृंखला हो, फिल्म हो, या म्यूजिक वीडियो हो। सभी उनपर एक अभिनेता के रूप में सूट करेगा।"

साक्षी मलिक को बिग बॉस 13 के रनरअप रहे असीम रियाज के साथ हालिया रिलीज 'वहम' म्यूजिक वीडियो में देखा जा रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्रिी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट