मनोरंजन

विद्युत जामवाल कोलकाता के फैन से मिलने को उत्सुक
18-Dec-2020 7:52 PM
विद्युत जामवाल कोलकाता के फैन से मिलने को उत्सुक

कोलकाता, 18 दिसम्बर | अभिनेता विद्युत जामवाल ने शुक्रवार को कोलकाता के अपने उस फैन से मिलने की उत्सुकता जताई, जिसने उनका चेहरा अपने सीने पर बनाया है। कोलकाता के पास हावड़ा में रहने वाले इस फैन का नाम कृष्णा सोनकर है। सोनकर ने न केवल अभिनेता के चेहरे का टैटू अपने फेस पर बनवाया है, बल्कि वह उनके फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग को फॉलो करते हैं।

विद्युत ने रविवार को सोनकर के बारे में एक खबर पर प्रतिक्रिया दी और उससे मिलने की उत्सुकता के बारे में बताया।

अभिनेता ने ट्वीट किया, "जिस समय में कोलकाता में लैंड करूंगा, कृष्णा वह पहला व्यक्ति होगा, जिससे मैं मुलाकात करूंगा।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट