मनोरंजन

यह एक बेहतरीन कलाकार बनने का समय : मल्लिका दुआ
13-Dec-2020 10:01 PM
यह एक बेहतरीन कलाकार बनने का समय : मल्लिका दुआ

मुंबई, 13 दिसंबर | कॉमेडियन मल्लिका दुआ को लगता है कि यह एक बेहतरीन कलाकार बनने का समय है। उन्होंने कहा कि वह उद्योग में वर्तमान लहर का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। मल्लिका ने कहा, "बहुत से लोग नहीं जानते कि मैंने अभिनय की पढ़ाई की है और मैं अनिवार्य रूप से किसी भी चीज से पहले एक एक्टर हूं। यह सिर्फ इतना है कि हम खलनायक बनाम इस या उस के बीच लोगों को स्लॉट करना पसंद करते हैं। इसके दिल में, हम सभी कलाकार हैं और यही मैं हूं।"

मल्लिका ने कहा कि "हर बार मुझे अभिनय के अवसर मिलते हैं, जो मुझे संतुष्ट करता है और दिखाता है कि मैं इस परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हूं।"

मल्लिका को लगता है कि "हम ऐसे मोड़ पर हैं, जहां बॉलीवुड सितारे भी ओटीटी शो कर रहे हैं और ओटीटी अभिनेता फिल्में कर रहे हैं, इंस्टाग्रामर भी फिल्में बना रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए यह कला के लिए एक शानदार समय है और कलाकार बनने के लिए बहुत अच्छा समय है। मैं इसका एक हिस्सा बनने के लिए खुश हूं।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट