मनोरंजन

आयुष शर्मा ने दिखाया 'अंतिम .. द फाइनल ट्रथ' से सलमान का पहला लुक
10-Dec-2020 5:13 PM
आयुष शर्मा ने दिखाया 'अंतिम .. द फाइनल ट्रथ' से सलमान का पहला लुक

मुंबई, 10 दिसंबर | आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम.. द फाइनल ट्रथ' में सलमान खान का फस्र्ट लुक जारी कर दिया गया है। अभिनेता आयुष शर्मा ने अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म से अपने सह-अभिनेता सलमान खान के फस्र्ट लुक का अनावरण किया है और इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, "अंतिम की हुई शुरुआत..हैशटैगभाईकेअंतिमकाफर्स्टलुक हैशटैगअंतिमदफाइनलट्रथ।"

यह फिल्म दो मजबूत, सशक्त किरदारों के बारे में है, जिसे भारतीय सिनेमा में शायद ही पहले कभी देखा गया हो। इस फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर हैं।

फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। इसे पर्दे पर जल्द से जल्द लाने की जमकर तैयारी की जा रही है, जिसमें कई बेहतरीन पात्र शामिल होंगे।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट