मनोरंजन

'जिद' ने मुझे रचनात्मक बनने की चुनौती दी
08-Dec-2020 10:16 PM
'जिद' ने मुझे रचनात्मक बनने की चुनौती दी

मुंबई, 8 दिसंबर | अभिनेता अमित साध का कहना है कि उनकी आगामी वेब-श्रृंखला जिद ने उन्हें रचनात्मक बनने और यह देखने की चुनौती दी कि वह कैसे अपनी कला को पुर्नस्थापित कर सकते हैं। अमित ने आईएएनएस को बताया, "जिद एक ऐसी चीज है, जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में मेरी रचनात्मक पहलू को तलाशने की चुनौती दी और यह भी चुनौती दी कि कैसे मैं अपनी कला को दोबारा स्थापित कर सकता हूं।"

सीरीज में अमित को एक स्पेशल फोर्स के अधिकारी के रूप में कास्ट गिया गया है, जो कारगिल का नायक था।

अमित ने जोर देकर कहा, "यह सीरीज मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रही। यह एक समृद्ध अनुभव भी रहा है, जिसे मैं हमेशा के लिए संजोने जा रहा हूं।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट