मनोरंजन

जाएन इमाम 'क्रश' में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
12-Nov-2020 5:01 PM
जाएन इमाम 'क्रश' में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

मुंबई, 12 नवंबर | अभिनेता जाएन इमाम भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। सीरीज का नाम 'क्रश' है और इसमें वह एक ऐसे डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक दुर्घटना में अपने मां-बाप को खो देता है। साथ ही ऋषव नाम का यह किरदार अपने दर्द को छुपाता है और ध्यान बंटाने के लिए अपने काम पर फोकस करता है।

यह फिल्म भाई-बहन के बीच प्रेम और कम उम्र में अलग हो जाने के दर्द के बारे में है। यह चार भाई-बहन की कहानी पर आधारित है, जो किसी वजह से एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं।

जाएन ने कहा, "मैं मानता हूं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कलाकारों को खुद को साबित करने का एक मौका देता है।"

उन्होंने कहा कि जहां तक 'क्रश' का सवाल है मुझे यह स्क्रिप्ट और भूमिका अच्छी लगी और मैंने इसे साइन कर लिया।

इस शो को जल्द एल्ट बालाजी और जी 5 क्लब पर दिखाया जाएगा।(आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट