मनोरंजन

मेरी नौकरी ऐसी जो मुझे सैर करने का मौका देती है : यामी गौतम
09-Nov-2020 9:27 PM
मेरी नौकरी ऐसी जो मुझे सैर करने का मौका देती है : यामी गौतम

मुंबई, 9 नवंबर| बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग करने के लिए डलहौजी में हैं। अभिनेत्री का कहना है कि उनकी नौकरी उन्हें यात्रा करने और उन नए जगहों को जानने का पर्याप्त अवसर देती है। यामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी टीम के साथ एक मंदिर में नजर आ रही हैं।


उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरी नौकरी मुझे घूमने-फिरने और नए जगहों को एक्सप्लोर करने का अवसर देती है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं, जिसमें टूरिस्ट प्लेस आदि शामिल हैं। जिस जगह पर मैं जा रही हूं वह पवित्र मंदिर है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं आध्यात्मिकता में विश्वास रखती हूं, जहां विश्वास के अलावा, शक्ति और ऊर्जा के बारे में कुछ रहस्यमय है। मेरी टीम का बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इस ट्रैक को और भी आसान, यादगार बनाने में मदद की।" (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट