मनोरंजन
मंदिरा बेदी ने चार साल की लड़की को लिया गोद
26-Oct-2020 5:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 26 अक्टूबर| अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके पति फिल्म निर्माता राज कौशल ने तारा नाम की चार साल की लड़की को गोद लिया है। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि तारा इस साल 28 जुलाई को उनके परिवार में शामिल हुई हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमारी छोटी बच्ची तारा हमारे पास ऊपर वाले के आशीर्वाद की तरह आई है। चार साल और थोड़ा, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं। वीर ने अपनी बहन का खुली बाहों से प्यार के साथ स्वागत किया है। आभारी, धन्यवाद, आशीर्वाद। तारा बेदी कौशल 28 जुलाई 2020 को हमारी फैमिली का हिस्सा बनी।"
इसके साथ मंदिरा बेदी ने इस्टाग्राम पर एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने पति राज, बेटी तारा और बेटे वीर के साथ एक फ्रेम में नजर आ रही हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


