मनोरंजन

‘रंगीला’ का रीमेक नहीं बनाना चाहते राम गोपाल
10-Sep-2020 3:37 PM
 ‘रंगीला’ का रीमेक नहीं बनाना चाहते राम गोपाल

मुंबई, 10 सितंबर (वार्ता)। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ का रीमेक नहीं बनाना चाहते हैं।

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगीला’ को प्रदर्शित हुये 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्राफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इन दिनों कई सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बन रहा है, वहीं राम गोपाल वर्मा ‘रंगीला’ का रीमेक बनाने के पक्ष में नहीं हैं।

राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में बनाई हैं, मुझे लगता है कि उनमें से मैं रंगीला और सत्या को और बेहतर नहीं बना सकता था। रंगीला और सत्या एकदम परफेक्ट थे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें फिर से बनाऊंगा।’


अन्य पोस्ट