मनोरंजन

अलाया एफ ने 'कम्फर्ट जोन' से बाहर आकर मजेदार डांस किया
30-Aug-2020 7:27 PM
अलाया एफ ने 'कम्फर्ट जोन' से बाहर आकर मजेदार डांस किया

मुंबई, 30 अगस्त। अभिनेत्री अलाया एफ ने अपने 'कम्फर्ट जोन' से बाहर आकर एक मजेदार डांस किया। अपने डांस का एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "बिना किसी कट के पेंसिल हील्स में एक मजेदार कोरियोग्राफी करने की कोशिश की, खुद को बस कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर निकाला।"

उनके कई प्रशंसकों को उनका यह अंदाज खूब भाया।

इस बीच फिल्म 'जवानी जानेमन' की अभिनेत्री ने कहा कि वह खुद को यह देखने के लिए चुनौती देते रहना चाहती हैं कि वह क्या चीज शानदार कर सकती हैं।

अभिनेत्री ने कहा कि वह हर तरह की फिल्में करना चाहती हैं और उम्मीद जताई कि उन्हें ऐसा करने का मौका जरूर मिलेगा।(IANS)


अन्य पोस्ट