मनोरंजन

अक्षय ने शुरू की ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग
21-Aug-2020 8:13 PM
अक्षय ने शुरू की ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग

मुंबई, 21 अगस्त (वार्ता)। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म‘बेल बॉटम’की शूटिंग शुरू कर दी है।

अक्षय ने फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें वह क्लैप बोर्ड पकड़े दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने कहा कि यह मुश्किल घड़ी है, लेकिन काम को जारी रहना चाहिए।

अक्षय कुमार ने लिखा,‘लाइट््स, कैमरा, मास्क ऑन एंड एक्शन। सभी नए नियमों का पालन कर रहे है और बेल बॉटम की शूटिंग भी जारी है। यह थोड़ा मुश्किल समय है, लेकिन काम को जारी रहना चाहिए। आपके प्यार और भाग्य की आवश्यकता है।’ बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ का पहला शेड्यूल लंदन में शूट किया जाएगा। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और कई कलाकार नजर आने वाले हैं।

 


अन्य पोस्ट