मनोरंजन
रावण का किरदार निभायेंगे सैफ!
21-Aug-2020 8:11 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 21 अगस्त (वार्ता)। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान फिल्म ‘आदिपुरूष’ में रावण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अजय देवगन को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ बना चुके ओम राउत अब बाहुबली फेम प्रभास को लेकर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ है जिससे पता चल रहा है कि यह एक पौराणिक फिल्म हो सकती है। यह फिल्म एक थ्रीडी एक्शन ड्रामा होगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रामायण का भी एक हिस्सा होगा। कहा जा रहा है कि सैफ अली खान को रावण का रोल अदा करने के लिए एप्रोच किया गया है। सैफ अली ने इससे पूर्व तान्हाजी में भी खलनायक की भूमिका अदा की थी। फिल्म के निर्देशक ओम राउत को उनका काम बहुत पसंद आया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे