मनोरंजन

जोगीरा सारा रा रा में नेहा के साथ रोमांस करेंगे नवाजउद्दीन
11-Aug-2020 5:48 PM
जोगीरा सारा रा रा में नेहा के साथ रोमांस करेंगे नवाजउद्दीन

मुंबई, 11 अगस्त (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी अपनी आने वाली फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा’ में नेहा शर्मा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। 'जोगीरा सारा रा रा’ उनकी अगली फिल्म है, जिसका निर्देशन कुशाल नंदी कर रहे हैं। नवाजुद्दीन ने फिल्म से अपना फस्र्ट लुक भी शेयर कर दिया है। 'जोगीरा सारा रा रा’ ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें नवाजुद्दीन के साथ नेहा शर्मा रोमांस करती नजर आएंगी।

फिल्म के फस्र्ट लुक में नवाजुद्दीन के साथ नेहा भी नजर आ रही हैं। यह फिल्म टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशंस के बैनर तले बनेगी, जिसके निर्माता नईम ए. सिद्दीकी होंगे। फिल्म की कहानी छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रची जाएगी। मुंबई से लेकर लखनऊ और बनारस में फिल्म की शूटिंग होगी। यह फिल्म फरवरी 2021 में रिलीज हो सकती है।

 


अन्य पोस्ट