मनोरंजन
'इंदु सरकार' के 3 साल पूरे, अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने याद किया
28-Jul-2020 4:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)| फिल्म इंदु सरकार को मंगलवार को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि वह फिल्म का हिस्सा बन कर बहुत आभारी हैं। कीर्ति ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस करती हूं। मैं फिल्म की हिस्सा बन कर और अपना चरित्र निभा कर बहुत आभारी हूं।"
'पिंक' की अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म 'इंदु सरकार' राजनीति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि निर्देशक मधुर भंडारकर उनके लिए हां बोलेंगे।
उन्होंने कहा, "जब मुझे इसके लिए पहली बार संपर्क किया गया था, तो मुझे याद है कि मैं बहुत उत्साहित और रोमांचित थी, जो कि अब मैं एक नई फिल्म या प्रोजेक्ट में होने पर महसूस करती हूं। सच कहूं तो मुझे इस चरित्र से बहुत प्यार है। फिल्म इमरजेंसी बेस्ड है। मेरा चरित्र बहुत दयालु है।"
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे