मनोरंजन

जॉय और जैकब ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए सुझाए टिप्स
26-Jul-2020 1:28 PM
जॉय और जैकब ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए सुझाए टिप्स

लॉस एंजेलिस, 26 जुलाई (आईएएनएस)| जॉय किंग और जैकब एलोरडी की ओर से उन कपल्स को कुछ टिप्स दिए गए हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। अपनी नई फिल्म 'द किसिंग बूथ 2' में इन दो सितारों ने एली और नोआह के किरदारों को निभाया है, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। यह कुछ ऐसा है जिससे कई सारे कपल्स खुद को जोड़ सकते हैं, खासकर लॉकडाउन में वे इस बात को अच्छी तरह से महसूस कर सकते हैं। 

ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉय ने कहा कि फिलहाल बातचीत ही उन लोगों के लिए अहम है, जो अपने रिश्ते को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। 

अभिनेत्री ने यह भी कहा, "साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करने के लिए आप वक्त निकाल पाएं। जिंदगी को बहुत गंभीरता से न लें। दिन के आखिर में आपको अपने बेस्ट फ्रेंड को ही डेट करना है।"

जैकब भी अपनी सह-कलाकार और पूर्व प्रेमिका की बातों से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, "फोन का इस्तेमाल करें। फेसटाइम भी एक नायाब तोहफा है जो एक ऐसे वक्त में आपके पास मौजूद है। गिफ्स या मीम्स न भेजें, बस कॉल करें।"


अन्य पोस्ट