मनोरंजन

ऑस्कर अवॉर्ड: ज़ोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार
03-Mar-2025 8:44 AM
ऑस्कर अवॉर्ड: ज़ोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार

अमेरिका के लॉस एंजिलस में चल रहे ऑस्कर अवार्ड में ज़ोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है.

ज़ोई सल्दाना का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.

उन्हें ‘एमिलिया पेरेज़’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए यह पुरस्कार मिला है.

ऑस्कर अवॉर्ड पाने के बाद ज़ोई सल्दाना की आंख़ों में आंसू भर आए और वो रोती नज़र आईं.

उन्होंने कहा, “मैं डोमिनिकन मूल की पहली अमेरिकी हूं जिसे यह पुरस्कार मिला है, मुझे पता है कि मैं यह पुरस्कार पाने वाली आख़िरी शख्स नहीं हूं.”

अब तक किसे मिला अवार्ड?

इस साल हो रहे 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में अनोरा फ़िल्म को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है.

अब तक कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए पॉल टाज़वेल को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

यह पहला मौक़ा है जब किसी काले शख्स को इस कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

वहीं ईरानी फ़िल्म निर्माता हुसैन मोलायेमी और शिरीन सोहानी को 'द शैडो ऑफ़ द साइप्रेस' के लिए एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार मिला है.

जबकि लैटिवियाई फ़िल्म फ़्लो को बेस्ट एनिमेशन की कैटेगरी में यह पुरस्कार मिला है. लैटविया की किसी फ़िल्म को पहली बार ऑस्कर पुरस्कार मिला है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट