मनोरंजन

अनन्या पांडे ने अपनी 'बेस्ट गर्ल' सुहाना खान को किया बर्थडे विश, कहा- तुम्हारे जैसा कोई नहीं
22-May-2024 12:50 PM
अनन्या पांडे ने अपनी 'बेस्ट गर्ल' सुहाना खान को किया बर्थडे विश, कहा- तुम्हारे जैसा कोई नहीं

मुंबई, 22 मई । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बुधवार को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उनकी सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने उन्हें बर्थडे विशेज देकर खूब सारा प्यार लुटाया। अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आईपीएल मैच से सुहाना के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ''मेरी बेस्ट गर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं! पूरी दुनिया में तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। आई लव यू सुजी (सुहाना खान)... हम वो कर रहे हैं जो हमें सबसे ज्यादा खुशी देती है।'' बता दें कि अनन्या और सुहाना बचपन की दोस्त हैं। सुहाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से की थी, जिसमें उन्होंने वेरोनिका लॉज की भूमिका निभाई। खबर है कि सुहाना 'किंग' में अपने पिता के साथ नजर आएंगी। -- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट