मनोरंजन

'हेड्स ऑफ स्टेट' के सेट से बेटी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटो
26-Apr-2024 1:29 PM
'हेड्स ऑफ स्टेट' के सेट से बेटी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटो

मुंबई, 26 अप्रैल । एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'हेड्स ऑफ स्टेट' के सेट से अपनी बेटी मालती मैरी की फोटो शेयर की।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए मदरहुड और प्रोफेशनलिज्म दोनों का उदाहरण पेश किया।

पहली तस्वीर में प्रियंका हंसती नजर आ रही हैं और बेटी मालती उनकी गोद में बैठी हुई है। उनके आसपास क्रू के अन्य मेंबर भी नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वर्क डे पर अपने बच्चे को लेकर आएं।"

दूसरी तस्वीर में प्रियंका को अपनी बेटी के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में उन्होंने लव और इमोशनल इमोजी शेयर किए।

प्रियंका फिलहाल फ्रांस के नीस में 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग कर रही हैं।

फिल्म में इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं। यह इल्या नैशुलर द्वारा निर्देशित एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है।

--(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट