मनोरंजन

'वेलकम टू द जंगल' के स्पेशल डांस नंबर की जल्द शूटिंग करेंगे अक्षय, संजय, सुनील और रवीना
23-Apr-2024 4:41 PM
'वेलकम टू द जंगल' के स्पेशल डांस नंबर की जल्द शूटिंग करेंगे अक्षय, संजय, सुनील और रवीना

मुंबई, 23 अप्रैल । अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के लिए जल्द ही आनंद राज आनंद द्वारा कंपोज किए गए एक स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग शुरू की जाएगी।

इस सीक्वेंस के लिए अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और अन्य सहित 30 कलाकार एक साथ आएंगे।

गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने में 500 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर शामिल होंगे। इस गाने की शूटिंग के लिए मुंबई में एक शानदार सेट बनाया गया है।

अहमद खान द्वारा निर्देशित यह भारी भरकम बजट की है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और सयाजी शिंदे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप द्वारा प्रस्तुत, 'वेलकम टू द जंगल' फिरोज ए नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और यह 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट