मनोरंजन

'बिग बॉस 17': अंकिता-सुशांत के रिश्ते पर विक्की जैन बोले, 'मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा था'
15-Jan-2024 4:33 PM
'बिग बॉस 17': अंकिता-सुशांत के रिश्ते पर विक्की जैन बोले, 'मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा था'

मुंबई, 15 जनवरी । लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में, करण जौहर ने विक्की जैन को अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के लिए अपनी मां के सामने स्टैंड नहीं लेने को लेकर फटकार लगाई। इस बात को लेकर कपल के बीच चर्चा हुई।

अंकिता ने विक्की को बताया कि थेरेपी रूम में उनकी मां के साथ उनकी क्या बातचीत हुई थी।

अंकिता ने विक्की को बताया कि मेरी मम्मी को पापा (ससुर) ने कॉल करके कहा था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही चप्पल-जूते फेंककर मारती हैं। आपकी औकात क्या है।

अपने पापा के इन शब्दों के लिए अंकिता को सॉरी कहने की बजाय विक्की जस्टिफाई करते हुए बोले, "अगर तुम्हारे पापा ये सब देखते तो क्या रिएक्ट करते। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें और उनकी फैमिली को अहंकारी दिखाया जा रहा है। अंकिता और उनकी फैमिली को विक्टिम बताया जा रहा है।''

विक्की ने आगे कहा, "क्या मेरी फैमिली ने आपके साथ किसी भी चीज के लिए रोक-टोक की या आपके पहनावे पर कभी कुछ कहा?"

इसके बाद अंकिता ने जवाब दिया, "हमारी फैमिली ने हमें इस तरह नहीं देखा... मैंने आपकी फैमिली से बहुत प्यार और सम्मान पाया है और मैं उसे खोना नहीं चाहती, इसलिए मैं सॉरी कह रही हूं।"

बाद में विक्की ने अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, ''जब मैं आपके परिवारवालों के साथ रहने आया तो क्या मैंने कभी दामाद वाला एटीट्यूड दिखाया था? हमेशा एक बेटे की तरह आपके परिवार के साथ रहा। जब मैं आपके साथ रिलेशनशिप में आया... आपका पिछला रिश्ता, जो नेशनल टीवी पर बहुत फेमस था... मुझे उसको लेकर काफी कुछ झेलना पड़ा... मैंने वह सब संभाला। तुमने अपनी मर्जी से मुझसे शादी की... अगर तुम्हें कोई एतराज होता तो तुम मुझसे शादी नहीं करतीं।'' (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट