मनोरंजन

फिल्म पर लगे 'हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत' करने के आरोप, नेटफ्लिक्स ने हटाई
13-Jan-2024 9:39 AM
फिल्म पर लगे 'हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत' करने के आरोप, नेटफ्लिक्स ने हटाई

ZEE STUDIOS


ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की तमिल फ़िल्म 'अन्नपूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड' को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.

कथित रूप से 'हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत' करने की वजह से इस फिल्म को लेकर विवाद पैदा हो गया था.

नेटफ्लिक्स ने कहा है कि उसने तमिल फिल्म 'अन्नपूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड' को हटा दिया है.

इस फिल्म में नयनतारा ने एक ब्राह्मण महिला का किरदार निभाया है जो एक शेफ़ बनना चाहती हैं. इस फिल्म में उनके किरदार को अपने परिवार की धार्मिक मान्यताओं के विरुद्ध जाकर मांस खाते हुए और उसे पकाने की विधि सीखते हुए दिखाया गया है.

माना जाता है कि ब्राह्मण समाज का एक बड़ा तबका अपनी मान्यताओं के अनुरूप का मांसाहार का सेवन नहीं करता है.

कुछ कट्टरपंथी हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर और फिल्म के कुछ एक दृश्यों पर आपत्ति जताई थी. फिल्म में एक दृश्य ऐसा भी है जिसमें नयनतारा के किरदार को बिरयानी बनाने से पहले नमाज़ पढ़ते हुए दिखाया गया है.

फिल्म के एक दृश्य में एक मुस्लिम किरदार को ये कहते हुए दिखाया गया है कि हिंदुओं के आराध्य राम मांस खाते थे. इस दृश्य का भी कुछ लोगों ने विरोध किया है.

फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस मामले पर कुछ नहीं कहा है.

मध्य प्रदेश में इसे लेकर नयनतारा और फिल्म से जुड़े दो अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

अतीत में कट्टरपंथी हिंदू समूहों से जुड़े लोग कई फिल्मों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते रहे हैं.

साल 2021 में अमेज़न प्राइम शो की सिरीज़ 'तांडव' की टीम को माफी मांगनी पड़ी थी. तब उन पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था.

'अन्नपूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड' एक दिसंबर को रिलीज़ हुई है और इसे क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

फिल्मों की रिलीज़ से पहले उसे सर्टिफिकेट देने वाली सरकारी एजेंसी सेंसर बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने इसे मंजूरी दी थी.

साल 2021 में अमेज़न प्राइम शो की सिरीज़ 'तांडव' की टीम को माफी मांगनी पड़ी थी

फिल्म को लेकर विवाद की शुरुआत 29 दिसंबर को इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद हुई.

पिछले हफ्ते मुंबई में एक व्यक्ति ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर एतराज जताते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी.

हालांकि मुंबई पुलिस ने इस पर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद के कुछ समर्थकों ने मुंबई में नेटफ्लिक्स के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने फिल्म की को-प्रोड्यूसर ज़ी स्टूडियोज़ की पैरंट कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइज़ेज़ का माफीनामा शेयर किया जिसमें लिखा था कि को-प्रोड्यूसर के तौर पर हमारा हिंदुओं और ब्राह्मणों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट