मनोरंजन
संन्यासी या योगी के चरणों में गिरना मेरी आदत: रजनीकांत
22-Aug-2023 1:06 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 21 अगस्त सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि किसी 'संन्यासी' या 'योगी' के चरणों में गिरना उनकी आदत है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी उम्र का हो।
शीर्ष अभिनेता की यह टिप्पणी हाल में उनकी लखनऊ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर हुए "विवाद" पर एक संवाददाता के सवाल के जवाब में आई।
72 वर्षीय अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर गिरना मेरी आदत है, भले ही वह मुझसे छोटे हों। मैंने यही किया।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे