मनोरंजन

इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय को दिया जन्म, फोटो शेयर करते हुए नाम का किया खुलासा
06-Aug-2023 1:20 PM
इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय को दिया जन्म, फोटो शेयर करते हुए नाम का किया खुलासा

मुंबई, 6 अगस्त । बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने एक अगस्त को बेबी बॉय को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। इस नाम का मतलब होता है - 'योद्धा' या 'बहादुर'।

उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। 

इलियान डिक्रूज ने इसी साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। इसके बाद उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज शेयर की और अब उन्होंने अपने बेटे की तस्वीरें पोस्ट की है। 

इलियाना ने कैप्शन में लिखा, "कोई भी शब्द ये बयां नहीं कर सकता कि हम अपने बेटे को इस दुनिया में लाकर कितने खुश हैं।"

इस पोस्ट पर हुमा कुरैशी, नरगिस फाखरी, अर्जुन कपूर और अथिया शेट्टी जैसी हस्तियों ने कमेंट्स के जरिए बधाइयां दी। 

वहीं अर्जुन कपूर ने बधाई में कई दिल वाले इमोजी पोस्ट किए।

इलियाना को आखिरी बार बादशाह के गाने 'सब गजब' में देखा गया था, जबकि उन्होंने कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित और अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन के साथ सिल्वर स्क्रीन साझा की थी। वह जल्द ही रणदीप हुडा के साथ 'अनफेयर एंड लवली' में नजर आएंगी।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट