मनोरंजन

शाहरुख ख़ान से मिलने 'मन्नत' पहुंचे भारत में अमेरिकी राजदूत
17-May-2023 12:08 PM
शाहरुख ख़ान से मिलने 'मन्नत' पहुंचे भारत में अमेरिकी राजदूत

TWITTER/@USAmbIndia


भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान से उनके घर 'मन्नत' में मुलाक़ात की.

इस दौरान दोनों शख्सियतों के बीच मुंबई में फ़िल्म उद्योग और दुनियाभर में हॉलीवुड-बॉलीवुड के प्रभाव को लेकर लंबी चर्चा हुई.

एरिक गार्सेटी ने शाहरुख़ के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट कीं और साथ में मज़ाकिया अंदाज़ में सवाल किया, "क्या मेरा बॉलीवुड में डेब्यू करने का समय आ गया है?"

गार्सेटी ने बताया कि उन्होंने "सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान से उनके घर मन्नत में शानदार बातचीत की. मुंबई फ़िल्म उद्योग के बारे में और जाना और दुनियाभर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के सांस्कृतिक प्रभाव पर चर्चा की."

इससे पहले गार्सेटी गुजरात में साबरमती आश्रम भी गए थे. उन्होंने यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और चरखा भी चलाया. इसी साल मार्च में एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत बनाए गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट