मनोरंजन

अबू धाबी में आईफा रॉक्स 2023 को को-होस्ट करेंगे राजकुमार राव
09-May-2023 2:00 PM
अबू धाबी में आईफा रॉक्स 2023 को को-होस्ट करेंगे राजकुमार राव

मुंबई, 9 मई | बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अबू धाबी के यस आइलैंड में अपकमिंग आईफा रॉक्स 2023 को को-होस्ट करते नजर आएंगे।


दो दिवसीय इवेंट 26 मई से शुरू होगा और 27 मई को मुख्य आईफा अवॉर्ड कार्यक्रम होगा।

आईफा रॉक्स भारतीय सिनेमा के म्यूजिक और फैशन पर प्रकाश डालता है।

इस कार्यक्रम में कुछ बेहतरीन अभिनेता एक साथ आएंगे और मस्ती से भरे कार्यक्रम के लिए शीर्ष बॉलीवुड नंबरों पर प्रदर्शन करेंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राव अगली बार 'स्त्री 2' में दिखाई देंगे। वह शरण शर्मा द्वारा निर्देशित 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्न्वी कपूर के साथ भी नजर आएंगे। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट