मनोरंजन

के-पॉप सिंगर मूनबिन की 25 साल की उम्र में मौत
20-Apr-2023 11:20 AM
के-पॉप सिंगर मूनबिन की 25 साल की उम्र में मौत

 

के-पॉप स्टार मूनबिन की 25 साल की उम्र में मौत हो गई है. सिंगर के गाने रिकॉर्ड करने वाली कंपनी ने उनकी मौत की जानकारी दी है.

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया है कि बुधवार रात मूनबिन अपने सोल स्थित अपार्टमेंट में उनके मैनेजर को अचेत हालत में मिले.

पुलिस का कहना है कि उन्हें लगता है कि मूनबिन ने अपने जीवन में ‘कड़ा फ़ैसला’ लिया और इस पूरे मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके.

मूनबिन के गाने रिकॉर्ड करने वाली कंपनी फ़ैनटियागो ने एक बयान जारी कर कहा “अचानक वो हमें छोड़ कर चले गए और अब वो आसमान का एक तारा बन चुके हैं.”

साल 2016 में दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड स्ट्रो का हिस्सा बनने से पहले मूनबिन अभिनेता और मॉडल थे.

फ़ैनटियागो ने अपने बयान में कहा है कि “सभी लोग किसी भी तरह के कयास लगाने से बचें ताकि उनका परिवार उन्हें शांति के साथ सम्मानजनक विदाई दे सके.”

मूनबिन ने एक बच्चे के रूप में फ़ैनटियागो का ट्रेनी प्रोग्राम ज्वाइन किया था और उसके बाद वो एस्ट्रो बैंड का हिस्सा बन गए. इस ग्रुप में छह सदस्य थे, लेकिन इनमें से एक सदस्य ने इस साल फ़रवरी में ही बैंड छोड़ दिया था.

उनकी बहन मून सुना ख़ुद एक के-पॉप सिंगर हैं और गर्ल बैंड बिलि का हिस्सा हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट