मनोरंजन
सनी देओल, अमीषा पटेल-स्टारर 'गदर 2' मोशन पोस्टर का किया गया अनावरण
14-Feb-2023 3:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 14 फरवरी | 'गदर 2' के निर्माताओं ने वैलेंटाइन डे पर सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत प्रतिष्ठित भारतीय ब्लॉकबस्टर 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल का अनावरण किया।
'गदर 2- द कथा कंटीन्यूज' शीर्षक वाले इस मोशन पोस्टर में सनी का किरदार तारा सिंह और अमीषा की सकीना एक-दूसरे को देख रही हैं और बैकग्राउंड में मशहूर 'उड़जा काले कांवा' गाना चल रहा है।
जी स्टूडियो के एक ट्वीट में कहा गया, "तारा सिंह और सकीना की शाश्वत प्रेम कहानी, जिसने 22 साल पहले बड़े पर्दे पर रोशनी डाली थी, सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है! हैशटैग गदर 2 11 अगस्त 2023 को।"
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज के सहयोग से अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। यह 11 अगस्त, 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे