मनोरंजन

YRF
बॉक्स ऑफ़िस पर शुरुआती धमाल मचाने के बाद शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' की कमाई की रफ़्तार कुछ धीमी हो रही है.
माना जा रहा था कि रिलीज़ के बाद आए तीसरे वीकेंड पर फ़िल्म एक हज़ार करोड़ की कमाई को पार कर जाएगी.
मगर ये हो ना सका और अब ये आलम है कि फ़िल्म को एक हज़ार करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने में वक़्त लग सकता है.
यशराज फ़िल्म्स की ओर से सोमवार दोपहर 'पठान' की कमाई के आंकड़े जारी किए गए.
यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, 'पठान' फ़िल्म ने दुनियाभर में क़रीब 946 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कमाई 12 जनवरी, रविवार तक की है.
'पठान' ने भारत में क़रीब 588 करोड़ और विदेशों में क़रीब 358 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यशराज फ़िल्म्स का दावा है कि ये भारतीय इतिहास में सबसे तेज़ी से इतने ज़्यादा रुपये कमाने वाली फ़िल्म है.
आईएमडीबी वेबसाइट के मुताबिक़, 'पठान' सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच भारतीय फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 5 भारतीय फ़िल्में
1. दंगल
रिलीज़ का साल: 2016
कमाई: 1924 करोड़ रुपये
2. बाहुबली-2
रिलीज़ का साल: 2017
कमाई: 1749 करोड़ रुपये
3. केजीएफ़-2
रिलीज़ का साल: 2022
कमाई: 1207 करोड़ रुपये
4. आरआरआर
रिलीज़ का साल: 2022
कमाई: 1190 करोड़ रुपये
5. पठान
रिलीज़ का साल: 2023
कमाई: 937 करोड़ (19 दिनों की कमाई)