मनोरंजन

एमसी स्टैन: 'अस्तगफ़िरुल्लाह' से बिग बॉस-16 के विजेता तक का सफ़र
13-Feb-2023 8:57 AM
एमसी स्टैन: 'अस्तगफ़िरुल्लाह' से बिग बॉस-16 के विजेता तक का सफ़र

एमसी स्टैनइमेज स्रोत,COLORS TV PR


-मधु पाल

बिग बॉस सीज़न 16 के विजेता की घोषणा हो चुकी है. पिछले एक दशक से ज़्यादा समय से जारी इस टीवी शो के दर्शक ये जानने को बेताब थे कि इस बार शो का विजेता कौन होगा. और आख़िरकार कई प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विजेता बन गए हैं.

इस बार के टॉप तीन उम्मीदवारों में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल रहे.

दर्शकों को प्रियंका चाहर चौधरी से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वो तीसरे नंबर पर रहीं.

बिग बॉस का ख़िताब अपने नाम करने की इस लंबी लड़ाई में शिव ठाकरे और एमसी स्टेन आमने-सामने आये. लेकिन आख़िरकार इस जंग में एमसी स्टैन ने बाज़ी मार ली.

इस बार का बिग बॉस जीतने पर एमसी को एक चमकती हुई ट्रॉफ़ी, कार और 31 लाख 80 हज़ार रुपये की रक़म मिली.

बिग बॉस 16 के फ़िनाले में बिग बॉस के सभी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कई और टेलीविजन कलाकार अपनी परफ़ॉरमेंस देते नज़र आये.

वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल अपनी फ़िल्म 'ग़दर 2' का प्रमोशन करते दिखे.

जानकारों के मुताबिक़, बिग बॉस सीज़न 15 के मुक़ाबले दर्शकों ने इस बार के बिग बॉस सीज़न को ना केवल पसंद किया बल्कि भरपूर प्यार भी दिया.

इस बार के बिग बॉस के घर हुए ढेर सारे विवादों के साथ प्रतियोगियों के बीच ख़ूब कहासुनी भी हुई.

कौन हैं एमसी स्टैन
एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. हिप-हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग और बी-बोईंग किया करते थे. एमसी स्टैन सिर्फ़ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है.

अपने गानों से वो अच्छी कमाई करते आये हैं. बिग बॉस के ग्रैंड फ़िनाले में एमसी स्टैन के पिता भी मौजूद थे. अपने बेटे की कामयाबी देख कर वो भावुक नज़र आये. वहीं, एमसी स्टैन भी चार महीने बाद अपने पिता को देख अपने आंसू रोक ना सके.

एमसी स्टैन का सफ़र बेहद शानदार रहा. सभी प्रतियोगियों से हटकर उनका अंदाज़ शो में काफ़ी हिट रहा. अभिनेता सलमान ख़ान को भी उनका अंदाज़ पसंद आता रहा.

बिग बॉस 16 का ताज पहनने वाले एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ़ शेख़ है. वह पुणे के रहने वाले हैं. एमसी स्टैन का बचपन बेहद साधारण रहा. उनका ध्यान पढ़ाई में कम और गानों में ज़्यादा लगता था.

स्टैन जब 12 साल के थे तब से वो कव्वाली गाया करते थे. वो जाने-माने रैपर रफ़्तार के साथ भी परफ़ॉर्म कर चुके हैं.

उनकी ज़िंदगी संघर्षो से भरी रही है. उन्हें कामयाबी बेहद मुश्किलों के बाद मिली. उनकी लाइफ़ में वो दिन भी रहे हैं जब उनके पास पैसे नहीं थे और उन्हें कई बार सड़कों पर रात गुज़ारनी पड़ी थी.

बुरे से बुरे वक़्त में भी एमसी का हौसला कभी नहीं टूटा और उन्होंने अपने गानों के ज़रिये लोगों को अपनी ज़िंदगी की कहानी बताई और लोगों का नज़रिया अपने प्रति बदला.

इसके बाद उन्होंने अपना सबसे चर्चित गाना 'अस्तगफ़िरुल्लाह' रिलीज़ किया. इस गाने में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से लोकप्रियता मिली थी, जिसे यूट्यूब पर क़रीब 21 मिलियन व्यूज़ मिले थे.

निराश हुए फ़र्स्ट रनर अप अभिनेता शिव ठाकरे

इस बार के फ़र्स्ट रनर अप अभिनेता शिव ठाकरे रहे. बिग बॉस हिंदी में आने से पहले वो बिग बॉस मराठी के विजेता रह चुके हैं.

शिव ने दूसरे कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए बिग बॉस में अपनी ख़ास जगह बनाई थी. महाराष्ट्र के शिव ठाकरे एक मराठी अभिनेता और कोरियोग्राफ़र हैं.

अमरावती में जन्मे शिव टीवी पर पहली बार एमटीवी रोडीज़ राइज़िंग में नज़र आए थे. यहीं, से उनके छोटे पर्दे यानी टेलीविज़न के सफ़र की शुरुआत हुई थी. इस शो में वह रणविजय की टीम में थे और सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे, लेकिन शो के विजेता नहीं बन सके.

बिग बॉस के घर पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. कई प्रतियोगियों के साथ उनकी आये दिन अनबन होती रही.

कई बार टास्क जीते तो कभी हारे भी. बिग बॉस के टॉप 2 खिलाड़ियों में शामिल होना उनके लिए ज़रा भी आसान नहीं था.

वो बिग बॉस 16 का ख़िताब तो ना जीत सके, लेकिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में ज़रूर कामयाब रहे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट