मनोरंजन

राखी और गौहर ने इशारों में बताया, कौन हो सकता है बिग बॉस 16 का विजेता
11-Feb-2023 10:24 PM
राखी और गौहर ने इशारों में बताया, कौन हो सकता है बिग बॉस 16 का विजेता

BBC_MADHUPAL


 

-मधु पाल
भारतीय टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले बहुत नज़दीक आ चुका है. बहुत जल्द इस बात से पर्दा उठ जाएगा कि बिग-बॉस 16 का विजेता कौन है. जैसे-जैसे बिग बॉस शो का सप्ताह खत्म हो रहा है वैसे-वैसे ये शो रोमांचक होता जा रहा है.

बिग बॉस के फैंस सीजन 16 के फिनाले के लिए काफी उत्साहित हैं. अभिनेत्री और बिग बॉस की पिछली प्रतियोगी राखी सावंत ने इशारों इशारों में बताया कि बिग बॉस 16 के टॉप थ्री विनर कौन हो सकते हैं.

राखी सावंत ने बताया बिग बॉस का कौन हो सकता है विनर

अभिनेत्री और बिग बॉस की पिछली कंटेस्टेंट राखी सावंत मुंबई में अपने जिम से बाहर आ रही थीं तभी पैपराजी ने उन्हें घेरते हुए बिग बॉस से जुड़ा सवाल किया तो राखी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि, 'उनके मुताबिक ‘बिग बॉस 16’ के तीन विनर हैं.

उन्होंने सबसे पहला नाम प्रियंका चाहर चौधरी का लिया वहीं दूसरा नाम शिव ठाकरे और तीसरा नाम शालीन भनोट का लिया.

राखी ने कहा कि उनके लिए ये तीन विनर हैं और एमसी स्टेन को 40 लाख रुपये का बैग लेकर शो से भाग जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं तो कभी बिग बॉस की विनर नहीं बन पाईं."

ग्रैंड फिनाले में ये टॉप 5 नाम

बिग बॉस सीजन 16 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है.

अभिनेता सलमान ख़ान द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी हैं.

राखी का अनुमान कभी रहा सही तो कभी ग़लत

अभिनेत्री राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के कई सीजन में नज़र आती रही हैं. सबसे पहली बार वह ‘बिग बॉस सीजन 1’, फिर सीजन 14 और सीजन 15 में नज़र आईं.

वो फाइनलिस्ट बनीं लेकिन कभी ट्रॉफी जीत ना सकीं. ‘बिग बॉस’ के शो को वे बहुत अच्छे से जानती आई हैं. उनकी ज़्यादातर भविष्यवाणी सही रही हैं इसलिए पत्रकार और पैपराजी उनसे अक्सर उनकी राय पूछते आये हैं.

इससे पहले बिग बॉस सीजन 13 में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया था और आखिरकार वही विजेता बने और फिर सीजन 14 में उन्होंने रुबीना दिलैक का नाम लिया था और फिर वही विजेता बनी.

लेकिन ऐसा नहीं है कि हर बार राखी सावंत की भविष्यवाणी सही निकले. बिग बॉस सीजन 15 में उन्होंने प्रतिक सेहाजपाल के जीतने की बात कही थी जो ग़लत साबित हुई और विजेता रही थीं तेजस्वी प्रकाश.

इस बार भी अभिनेत्री राखी सावंत ने टॉप 3 प्रतियोगियों का नाम लिया है जहाँ सबसे पहला नाम उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी का लिया है.

वैसे सिर्फ राखी ही नहीं अभिनेत्री और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी 'बिग बॉस 16' के फिनाले से पहले एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने शो के विनर का नाम भी बता दिया.

गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरी भावनाएं कह रही हैं कि इस बार यह सीजन प्रियंका चाहर चौधरी जीतेंगी.

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी 2023 को होगा. बिग बॉस में पहली बार ऐसा होगा, जब शो का ग्रैंड फिनाले 5 घंटे चलेगा. फिनाले की शुरुआत रविवार शाम 7 बजे से कलर्स चैनल पर शुरू होगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट