मनोरंजन

10 कन्नड़ फिल्में आज स्क्रीन पर होंगी रिलीज
10-Feb-2023 12:11 PM
10 कन्नड़ फिल्में आज स्क्रीन पर होंगी रिलीज

 बेंगलुरू, 10 फरवरी | कर्नाटक में शुक्रवार को 10 कन्नड़ फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनमें ज्यादातर नए कलाकार हैं। 'बेंगलुरु 69', 'होंडिसि ब्रेयिरी', 'रंगिना राते', 'रूपाई', 'उत्तमारू', 'ओंडनोंडू कालादल्ली', 'एंबेसडर', 'लॉन्ग ड्राइव', '24 दिसंबर' और 'लिफू इस्तेने', ये सभी फिल्में आज रिलीज होने वाली है।


प्रसिद्ध अभिनेता दिगंत और संयुक्ता होरानाडु अभिनीत और पवन कुमार द्वारा निर्देशित 'लिफू इस्तेने' फिर से रिलीज हो रही है।

इनमें से 'होंडिसि ब्रेयिरी' में प्रवीण तेज, भावना राव, संयुक्ता होरानाडु और ईशानी शेट्टी लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने सुर्खियां बटोरी है।

देखना होगा कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट