मनोरंजन

महेश भट्ट की हृदय की सर्जरी हुई : राहुल भट्ट
20-Jan-2023 6:46 PM
महेश भट्ट की हृदय की सर्जरी हुई : राहुल भट्ट

मुंबई, 20 जनवरी। मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की इस इस सप्ताह की शुरुआत में एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई। उनके बेटे राहुल भट्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भट्ट (75) दक्षिण मुंबई में स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में नियमित जांच के लिए गए थे, तभी चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी।

फिल्मकार के बेटे राहुल ने कहा कि उनके पिता अब ठीक है और काम पर लौट आए हैं।

राहुल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और चिकित्सकों ने सलाह दी थी कि उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी चाहिए। वह अब चुस्त और तंदरुस्त हैं। वह घर लौट आए हैं और काम पर लौट आए हैं, वह विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म का संपादन कर रहे हैं।’’

एंजियोप्लास्टी हृदय में संकीर्ण या अवरुद्ध धमनी को खोलने के लिए की जाती है।

महेश भट्ट को ‘‘अर्थ’’, ‘‘सारांश, ‘‘हम हैं राही प्यार के’’, ‘‘तमन्ना’’, ‘‘आशिकी’’, ‘‘दिल है कि मानता नहीं’’, ‘‘सड़क’’ और ‘‘जख्म’’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। (भाषा)


अन्य पोस्ट