मनोरंजन

आरआरआर फ़िल्म को मिला एक और बड़ा अवॉर्ड, 'नाटू नाटू' बना सर्वश्रेष्ठ गाना
16-Jan-2023 11:16 AM
आरआरआर फ़िल्म को मिला एक और बड़ा अवॉर्ड, 'नाटू नाटू' बना सर्वश्रेष्ठ गाना

FACEBOOK/RRR


गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के बाद तेलुगू फ़िल्म ‘आरआरआर’ को अब क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स 2023 में बेस्ट फ़ॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड मिला है,

साथ ही फ़िल्म के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड जीता है.

क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.

इसमें लिखा गया, "आरआरआर फ़िल्म के कास्ट और क्रू को ढेरों बधाई– फ़िल्म ने बेस्ट फ़ॉरेन लैंग्वेज फ़िल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड जीता है.”

जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म के "नाटू नाटू" गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स भी अपने नाम किया.

आरआरआर फ़िल्म के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई की फ़िल्म के ‘नाटू-नाटू’ गाने को भी अवॉर्ड मिला है.

ट्विटर पर लिखा गया, “एक बार फिर ‘नाटू-नाटू’... बेहद ख़ुशी के साथ हम ये जानकारी साझा कर रहे हैं कि क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2023 में 'नाटू-नाटू' को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है.”

बीते सप्ताह फ़िल्म के 'नाटू-नाटू' गाने को गोल्डन ग्लोब में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था.

'क्रिटिक्स च्वॉाइस मूवी अवॉर्ड्स' अमेरिकी-कनाडा क्रिटिक्स च्वॉइस एसोसिएशन (सीसीए) की ओर से आयोजित किया जाने वाला सालाना अवॉर्ड शो है, जो सिनेमा की दुनिया में साल के बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस, फ़िल्म, संगीत और नई उपलब्धियों को सम्मानित करता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट